भ्रष्टाचार को लेकर शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ को लिखा पत्र

इटावा – समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने गेहूं की खरीद-फरोख्त में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए आरोप लगाया है कि गेहूं खरीद में किसानों से वसूली की जा रही है। शिवपाल यादव ने कहा कि यह किसानों के श्रम एवं संसाधन की खुली लूट है। शिवपाल के मुताबिक इटावा और औरैया के ए.आर, एडी.सी.ओ. और अन्य अधिकारी समितियों के सचिवों के साथ मिलकर प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद पर किसानों से 200 रुपये की वसूली कर रहे हैं।

शिवपाल यादव ने कहा ये सब ऐसे समय हो रहा है जब खेती की लागत लगातार बढ़ रही है, बिजली, उर्वरक और कीटनाशकों के दाम बढ़ते जा रहे हैं, किसानों को होने वाला सारा मुनाफा दलालों की जेब में जा रहा है। शिवपाल ने मामले की जांच कराने के साथ ही दोषी अफसरों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.