इटावा – समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव 72वें जन्मदिन के मौके पर उनके धुर विरोधी कहे जाने वाले उनके छोटे भाई शिवपाल यादव एक साथ नजर आए। शिवपाल और रामगोपाल यादव दोनों ने एक साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया साथ दोनों ने एक दूसरे को केक भी खिलाया।
रामगोपाल यादव का जन्मदिन इटावा के होटल अमर आशियाना में मनाया गया जहां दोनों नेताओं ने लगभग दो साल बाद सार्वजनिक रूप से एक साथ दिखाई पड़े। साथ ही इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि परिवार में अब कोई विवाद नहीं है उनका परिवार एक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, बीजेपी सरकार में जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है आम जनता बहुत परेशान हैं अब महागठबंधन की रणनीति के लिये बताया कि इस पर हमारी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा और समाजवादी विचार धारा के लोग अब एक होगें और भाजपा के खिलाफ लडेगें। पार्टी के इन दोनों बड़े नेताओं के साथ आ जाने से सपा के दोनो गुट के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड गई ।