आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 50 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी कार

उत्तर प्रदश के पूर्व- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कई जगह बारिश के बाद दरार पड़ गई है । कई जगह एक्सप्रेस वे का हिस्सा धंस भी गया है। बुधवार को इस रास्ते से गुजर रहे ड्राइवर तब बाल-बाल बच गया जब उसकी गाड़ी सर्विस रोड के गड्ढे में घुस गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर वाजिदपुर पुलिया के पास सड़क के किनारे तकरीबन 50 फीट गहरा गड्ढा हो गया था जिसे ड्राइवर देख नहीं सका, नजदीक आने पर जबतक संभलता उससे पहले उसकी गाड़ी उस गड्ढे में घुस गई। घटना के बाद पुलिस ने क्रेन मंगाकर गगाड़ी को बाहर निकलवाया।

13200 करोड़ में तैयार हुआ था हाइवे: लखनऊ-आगरा हाइवे को 22 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार गया था। 13200 करोड़ रुपए की लागत आई थी। हालांकि, पिछले दिनों इस हाइवे पर कई जगह दरारें भी आ गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे को जल्दबाजी में तैयार किया गया था। अब कई जगह पर सड़क के नीचे की मिट्‌टी धंस रही है।

यह भी पढ़ें एमपी में कांग्रेस बसपा के गठबंधन से हो सकता है बीजेपी को इतनी सीटों का नुकसान…..

Leave a Reply

Your email address will not be published.