सनातन संस्था के पदाधिकारी के घर से 8 देसी बम-बारूद-डेटोनेटर बरामद

लघर जिले के नालासोपारा पश्चिम में गुरुवार रात सनातन संस्था के एक पदाधिकारी के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। यह कार्रवाई महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने की। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को ही ये छापेमारी की गई. एटीएस सूत्रों की मानें तो वैभव राउत के घर से 8 देसी बम मिले हैं, तो वहीं घर के पास ही दुकान पर बम बनाने की सामग्री मिली है.

पहले भी बम विस्फोटों के आरोप में गिरफ्तार हो चुके संस्था से जुड़े लाेग

सनातन संस्था की स्थापना 1999 में जयंत बालाजी अठावले ने की थी। इसके विदेश में भी आश्रम हैं। यह संस्था आध्यात्म, शिक्षा और धर्म के क्षेत्र में काम करती है। सनातन संस्थान के कार्यकर्ताओं पर पहले भी आरोप लगे हैं। इससे जुड़े लोगों को 2007 में वाशी, ठाणे, पनवेल और 2009 में गोवा में हुए धमाकों के मामले में भी गिरफ्तार किया था।

हालांकि सनातन संस्था ने आरोपी के संस्था से जुड़े होने के दावों को नकार दिया है। सनातन संस्था के वकील संजीव पुनेलिकार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह संस्था के सदस्य का परिचित है और वह एक हिंदुत्व कार्यकर्ता है, हालांकि वह हमारा सदस्य नहीं है।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.