बेतहाशा बढ़ती मंहगाई और बेरोजगरी को लेकर सपा का जोरदार प्रदर्शन

गिरता रुपया,महंगा तेल,मोदी-योगी दोनों फेल
लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निर्देशानुसार सोमवार को जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर बढ़ती महंगाई,भ्रष्टाचार,किसानों,बिगड़ी कानून व्यवस्था,नौजवानों,छात्रों की जन समस्याओं को लेकर सपा नेताओं ने धरना देकर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में डीजल-पेट्रोल की मूल्य में बेतहासा वृद्धि,महंगाई,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,छात्रों के उत्पीड़न एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर सपा नेताओं ने तीखा हमला बोला।कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है और जब इस मुद्दे पर भारत बंद किया गया है तो भी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं।नेताओं ने कहा कि भाजपा के लोग तो ये भी कह सकते हैं कि महंगाई होगी तो ही विकास होगा।नेताओं ने कहा कि ये भाजपा के लोगों का अहंकार है कि जनता महंगाई से परेशान है और वो कह रहे हैं अगले 50 साल तक सत्ता में रहेंगे।प्रधानमंत्री ने नोटबंदी लागू करके देश का विकास रोक दिया।जीएसटी लागू करके व्यापार को बर्बाद कर दिया।इससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं।जो अगले 50 साल सत्ता में रहने की बात कर रहे हैं वो यूपी में हुए तीन उपचुनाव के नतीजों को याद रखें।देश की जनता चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है।सपा नेताओं ने कहा कि ये बहुत बेईमान सरकार है।जब सपा की सरकार थी तो ये आरोप लगाते थे।प्रधानमंत्री से आरोप लगवाया था।लेकिन अब तो अंकपत्र बदले जा रहे हैं।कापियां जलााई जा रही हैं।युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।इनके पास तो तमाम जांच एजेंसियां हैं।जांच करवा लें।ये जनता के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं।लखनऊ सदर तहसील में नगरध्यक्ष फ़ाकिर सिद्दीकी, बीकेटी में पूर्व विधायक गोमती यादव,मोहनलालगंज में विधायक अमरीष सिंह पुष्कर,सरोजनीनगर में पूर्व प्रत्याशी अनुराग यादव व मलिहाबाद में पूर्व प्रत्याशी राजबाला रावत के नेतृत्व में धरना दिया।धरने में मुख्य रूप से एमएलसी सुनील सिंह साजन,जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट सदस्य मनीष यादव,अनुराग भदौरिया,पूर्व सांसद राम शंकर भार्गव,पूर्व सांसद सुशीला सरोज,जिलाध्यक्ष अशोक यादव,पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव,पूर्व विधायक मोहम्मद रेहान नईम,विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर यादव,महासचिव राशिद अली,पार्षद अरविंद यादव,महेश लोधी,उपाध्यक्ष टीबी सिंह,पूर्व मंत्री आरके चौधरी,पूर्व ब्लाक प्रमुख खुदादाद खाँ,पूर्व प्रदेश सचिव राम गोपाल यादव,महासचिव मोहम्मद इब्राहिम,डॉ विजय यादव,जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहनलाल पासी,सोनीष मौर्य,चौधरी मुलतान सिंगज यादव,रंजीत रावत,चेयरमैन नजमी खाँ,वीर बहादुर सिंह,जय सिंह यादव जयंत,पार्षद तारा चन्द्र रावत,पार्षद मोनू कनौजिया,पार्षद अनुराग पाण्डेय,पंकज रावत,पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष अजय प्रताप यादव बिन्नू,उपाध्यक्ष शब्बीर खान,चेयरमैन इशरत बेग,शिवशंकर सिंह शंकरी,विधानसभा अध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव,चन्द्रशेखर यादव,सुनील यादव,जितेंद्र यादव गुड्डू,विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह,विधानसभा अध्यक्ष मिर्जा इजहार बेग,नगर उपाध्यक्ष सौरभ यादव,विधानसभा राजकुमार वर्मा,सालिकराम यादव,नगरध्यक्ष विजयपाल सिंह,प्रदेश सचिव विनीत शुक्ला बीनू,विष्णु पाण्डेय,पूर्व विधायक मोहम्मद इरशाद खान,पूर्व उपाध्यक्ष रियाज अहमद,वरिष्ठ नेता फहीम उल्ला खाँ,दिनेश सविता,अरसी,संतोष यादव,इरशाद अहमद गुड्डू ,विदेशपाल यादव,सुशील यादव,ब्लाक प्रमुख विजयलक्ष्मी,मायाराम वर्मा,व्यापार सभा जिलाध्यक्ष सोनू कनौजिया,निहाल अहमद सिद्दीकी,महिलासभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published.