बाबरी मस्जिद मामले में विवादित बयानबाज़ी करने वाले मौलाना सलमान नदवी का नया ‘राग’

बाबरी मस्जिद मामले में विवादित बयानबाज़ी करने वाले मौलाना सलमान नदवी का नया ‘राग’

लख़नऊ,आज़ादी से लेकर अब तक मुल्क में 25000 से ज़्यादा दंगे हुए मुज़फ्फरनगर में लोगों को बुरी तरह मारा गया हमे समाज को मानवता सीखने कि ज़रूरत हैं  आज तक ऐसा बोर्ड नहीं बना जिसमे हर धर्म के लोग हों

हर धर्म के लोगों को बोर्ड में ज़िम्मेदारी दी जाएगी हेल्थ, वीमेन, चिल्ड्रेन, न्यायिक कमेटी बनाई जाएगी इस्लामिक यूनिवर्सिटी बनाए जाने की भी वकालत की थी हमने जिसमे हिंदी, उर्दू, समेत हर भाषा को पढ़ाया जाएगा

अयोध्या में मस्जिद बने लेकिन ज़रूरी नहीं बाबर के नाम से हो नौजवानों को मज़हब की जानकारी होना बहुत ज़रूरी कश्मीर, श्रीनगर , लद्दाख, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, समेत देश के हर प्रदेश में लोग जुड़े

यूपी में अब्दुल्लाह तारिक़, मौलाना इनाम, मौलाना तौक़ीर रज़ा, मौलाना खलीक़ हुसैन बोर्ड में जुड़े हमारे बोर्ड का आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड से कोई मतलब नहीं

श्री श्री रविशंकर को भी बोर्ड में जोड़ने की कोशिशें कर रहे हैं अयोध्या के तमाम संतों को भी बोर्ड में लाने की कोशिशें

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले गये हैं मौलाना सलमान नदवी बाबरी मस्जिद मामले में विवादित बयानबाज़ी करने पर पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले गये हैं नदवी

लखनऊ के मदरसा ‘दारुल उलूम नदवा’ से भी जल्द बाहर निकालने की कार्रवाई तेज़ बाबरी मस्जिद मामले में विवादित बयानबाज़ी करने पर ख़ासा नाराज़ चल रहा है मुल्क का मुस्लिम तबक़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.