शाहजहाँपुर : भाजपाई नेताओं का दृष्टिकोण अभी 2019 का विगुल बजा भी नही और उससे पहले ही देखिये कैसे शाहजहाँपुर में ये नेता जी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है। यहां इन नेता जी को उस जगह पर पैर रखना नागवार गुजरा जहां प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोलते है कि कीचड़ में ही कमल खिलता है लेकिन शाहजहाँपुर में में एक नेता जी कीचड़ में कमल तो नही खिला पाए बल्कि आज उन्हें उसी कीचड़ में पैर रखने से डर लग रहा है। जी हां शाहजहाँपुर में बीजेपी के 2017 में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी जिन्हें मोदी लहर में हार का सामना करना पड़ा था। आज वही नेता जी 2019 की तैयारी के लिए डोर टू डोर जनता से संपर्क कर रहे है। लेकिन रास्ते मे पड़ी कीचड़ पर ये नेता जी पैर रखने से इतना डर गए कि उन्हें गांव वालों के कंधे का सहारा लेना पड़ा। इन नेता जी को जब कीचड़ में पैर रखने से डर लगता है तो चुनाव जीतने के बाद गरीब जनता से निपटने के लिए किसके कांधे का सहारा लेंगे। इससे पहले भी ये नेता जी जलालाबाद क्षेत्र में अपनी करनी के लिए काफी चर्चा में रहे है और आज एक बार फिर इन नेता जी का ये फोटो वायरल हो गया। आपको बता दे कि जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरान कर उनसे निपटने के लिए जिले के अधिकारी पानी मे नंगे पैर घुस कर बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे तो वही भाजपा के मंत्री तांगे पर सवार होकर उनसे मिलने जा रही है तो वहीं भाजपा से 2019 की तैयारी कर रहे एक भाजपा नेता की कीचड़ में पैर न पड़ जाए इसके लिए कंधो को सहारा ले रहे है।
जहां से खिलता है कमल वही नेताजी ने लिया कंधो का सहारा
