डॉलर के मामले रूपया 30 पैसे धड़ाम, 19 महीने में सबसे निचले स्तर पर गया रूपया

दिल्ली – डॉलर के मुकाबले रूपये में गिरावट लगातार जारी है, हाल ये रहा कि बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपये में 30 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के साथ यह एक डॉलर के मुकाबले 68.54 के स्तर पर पहुंच गया है। नवंबर, 2016 के बाद यह पहली बार है, जब रुपया डॉलर के मुकाबले इतना नीचे गिरा है, निर्यातकों और बैंकर्स की तरफ से डॉलर की डिमांड को रुपये में गिरावट की वजह बताया जा रहा है।

इससे पहले रुपये ने 19 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. सुबह यह 68.43 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था. मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे टूटकर बंद हुआ था. मंगलवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 68.24 के स्तर पर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.