लखनऊ – 10 जुलाई को बसों का चक्का जाम करने जा रहे कर्मचारियों तैयारियां जोरो से चल रही है। रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के नेतृत्व में परिवहन निगम के कर्मचारी 10 जुलाई को बसों का हड़ताल करने जा रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी के मुताबिक कर्मचारी हित में किए गए समझौते को लागू नहीं करने के विरोध में सभी कर्मचारी 10 जुलाई को बसों का चक्का जाम करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि परिवहन निगम कर्मियों के हित में 8 अप्रैल को जो समझौता हुआ था उसमें दस दिन का लिखित समय मांगा गया है। समझौते के बाद दो माह बीत चुके हैं। अब तक कर्मियों को सातवां वेतनमान का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा समझौते में मृतक आश्रितों की भर्ती, एसीपी का लाभ, संविदा चालकों और परिचालकों को नियमित करना, राष्ट्रीयकृत मार्गों का प्रतिशत बढ़ाना मुख्य रूप से शामिल रहा है।
प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक शासन स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसलिए हम लोग 10 जुलाई को हड़ताल करने की तैयारियों में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार समझौता नहीं बल्कि आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।