केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री योगी ने भेजी राहत सामग्री

लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग लखनऊ से केरल राज्य के बाढ़ पीड़ितों हेतु राहत सामग्री से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान योगी ने कहा कि केरल की हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से केरल को 15 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी भेजी गई। यह राहत सामग्री वायुसेना के विमान आईएल-76 से कोच्चि भेजी जाएगी।

लखनऊ व्यापार मंडल ने पांच टन पानी की बोतलें तथा चार टन बिस्किट व रस्क पैकेट, एमरून फूड्स बाराबंकी ने 12 टन पीने का पानी, दो टन रस्क पैकेट व एक टन मोमबत्ती, वृंदावन बाटलर्स बाराबंकी ने तीन टन फूड पैकेट, दो टन पीने का पानी तथा बिरला सीमेंट रायबरेली ने तीन टन फूड पैकेट व डीएम रायबरेली ने एक ट्रक राहत सामग्री उपलब्ध कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.