ऋणमोचन योजना में धांधली करने वालों की आई शामत

फर्रुखाबाद–जिले में सरकार द्वारा किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ किया था लेकिन कुछ बैंकों ने किसानों का एक लाख से अधिक कर्ज माफ कर दिया वह भी गलत तरीके से।

उसी के चलते प्रदेश सरकार ने बैंक आफ इंडिया 11,आर्यावर्त ग्रामीण बैंक 13, सहकारी बैंक 271,यूके बैंक01 इन बैंकों के कुल मिलाकर 296 खाता धारकों से 3814285.28 रुपया रिकबरी करा रही है।वही एनपीए समाधान योजना के अंतर्गत किसानों का 1लाख33 हजार रुपये तक कर्ज माफ किया जाना था।लेकिन 96 खाता धारकों ने अपने खाते को बैंक द्वारा बन्द कराकर नया खाता खुलबाकर नया कर्ज ले लिया था।लेकिन जब खातों में आधार कार्ड लगाए गए तो यह खुलासा हुआ उसी के चलते 96 खाता धारकों से 5420340.36रुपया की रिकवरी की जायेगी।

कृषि अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के लिए एक हेल्पलाइन भी खोली गई है लेकिन इन सभी खाता धारकों से रुपया रिकवरी कराया जायेगा।जिन किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए था किन्ही कारण वश माफ नही हुआ वह अपना आवेदन आफलाइन कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.