रामलीला मैदान से संसद के लिए निकला अन्नदाताओं हूजूम

नई दिल्ली । अपनी मांगों को लेकर देशभर के हजारों किसान अलग-अलग जगहों से मार्च करते हुए रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं.आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के बैनर तले किसान रामलीला मैदान से संसद तक मार्च निकाल रहे हैं.वहीं ट्रैफिक की वजह से दिल्ली पुलिस ने खास इंतजाम किये हैं.

बता दें कि, किसानों को कर्ज मुक्त बनाने और फसल की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग को लेकर दो दिवसीय आंदोलन के तहत किसान दिल्ली में एकत्रित हुए हैं.इस आंदोलन में किसानों के साथ डाक्टर, वकील, पूर्व सैनिक, पेशेवर और छात्रों सहित समाज के तमाम वर्गों के लोगों के समूह रामलीला मैदान में एकत्र हुए.

शुक्रवार को रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक किसान मार्च मार्ग में भी सुरक्षा और यातायात के विशेष प्रबंध किए गए हैं.पुलिस ने कहा कि किसानों के मार्च के दौरान सड़कों के दोनों तरफ रस्सी होगी और दूसरी तरफ पुलिस तैनात होगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि यातायात प्रभावित न हो.

वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य दिल्ली और नई दिल्ली पुलिस जिलों में मार्च को देखते हुए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उप-निरीक्षक रैंक तक के लगभग 850 पुलिसकर्मियों को मध्य जिले में तैनात किया गया है. उनके अलावा 12 पुलिस कंपनियां होंगी जिनमें से दो कंपनियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी. प्रत्येक कंपनी में 75-80 पुलिसकर्मी हैं.

इसके अलावा ज्वाइंट कमीश्नर (ट्रैफिक) ने कहा कि दिल्ली पुलिस फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक के बारे में रियल टाइम जानकारी देती रहेगी. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रैफिक अपडेट लेते रहें. लगभग 1000 जवानों को किसान मार्च की देखरेख में लगाया गया है. ताकि ट्रैफिक का संचालन आराम से हो सके.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को देश के विभिन्न भागों से दिल्ली के प्रवेश मार्गों पर एकत्र होकर आंदोलनकारियों का रामलीला मैदान तक पैदल और वाहनों से पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा.

वहीं अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले लगभग 200 किसान संगठनों, राजनीतिक दलों और अन्य समाजिक संगठनों से किसानों की मांग का समर्थन करते हुये आंदोलन में भागीदारी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.