26 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला हैं। सभी भाई-बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर्व का इंतजार बड़ी बेसब्री से होता हैं। इस दिन बहनें नई-नई ड्रैसेज पहनकर भाई को राखी बांधती है। रक्षाबंधन पर पहनी जानी वाली आउटफिट्स का चुनाव लड़कियां कई दिनों पहले ही शुरू कर देती हैं। करें भी क्यों न भई यही तो गोल्डन चांस होता है जब लड़कियां अपने पसंद के कपड़ों की खरीददारी कर पाती हैं। वैसे हर बार रक्षाबंधन पर ज्यादातर लड़कियां ट्रैडीशनल व एथनीक वियर्स पहनना पसंद करती हैं लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप ट्रैडीशनल वियर्स ही पहने। आप इस स्पैशल मौके पर इंडो-वैस्टर्न लुक भी ट्राई कर सकती हैं जो आपको डिफरैंट लुक देगा। अगर आप भी रक्षाबंधन पर शॉपिंग करने वाली हैं तो इस बार करें अपने ड्रेसेज में बदलाव। आपकी आसानी के लिए हम कुछ ड्रेसेज के बारे में बता रहे हैं आपको :-
बागीचा बनारस की ड्रैस में श्रद्धा कपूर बेहद खूबसूरत लग रही है। आप भी इनकी तरह बनारसी कपड़े से फ्लोर लेंथ ड्रैस सिलवा या खरीद सकती है जो आपको काफी स्टनिंग लुक देगी। अगर आप ट्रैडीशनल में कुछ यूनिक चाहती है तो श्रद्धा की तरह प्रिंटेड क्रॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट सिलवा सकती है जो आपको कंफर्टेबल के साथ स्टाइलिश दिखाने में भी मदद करेगी। AMPM की इस डिजाइनर इंडो-वैस्टर्न ड्रैस से भी आप कुछ टिप्स ले सकती है क्योंकि इन दिनों डिफरैंट स्टाइल की धोती का ट्रैंड खूब देखा जा रहा हैं।
जाह्नवी की रितिका मीरचंदानी द्वारा डिजाइन की गई यह एथनीक ड्रैस भी रक्षाबंधन के मौके पर परफैक्ट ऑप्शन है। आप जाह्नवी की तरह सिंपल फैब्रिक वाली धोती के साथ इम्ब्रॉयडरी वर्क कुर्ती पहनकर खूबसूरत दिख सकती है।
अगर रक्षाबंधन पर इंडो-वैस्टर्न लुक चाहती है तो सोनाक्षी की यह धोती ड्रैस वियर करें। फ्लोरल प्रिंट जैकेट आप चाहे न भी पहने लेकिन पंजाबी जूती के साथ अपने लुक को कंप्लीट जरूर करें।