उमस भरी गर्मी से मिली राहत, बारिश से लोगों के खिले चेहरे

लखनऊ – गर्मी से बेहाल यूपी के लोगों को मंगलवार को प्री मानसून ने थोड़ी राहत दी, राजधानी लखनऊ में शाम को अचानक घिरे बादलों और हवाओं ने मौसम में बदलाव करते हुए लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। शाम को राजधानी में बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
फ़िलहाल मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून के लिए यूपी वालों को 30 जून तक इंतजार करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार लोगों को गुरुवार से उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। 28 जून से प्री-मानसून बारिश की शुरुआत होगी। मानसून की पहली बारिश 30 जून अथवा एक जुलाई से होने की उम्मीद है। इसके बाद ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
वैसे आमतौर पर यूपी में मानसून 17 से 20 जून के मध्य आता है लेकिन गत चार-पांच वर्षों से यह तिथि 30 जून के आस पास की रही है। इस बार भी आसार ऐसे ही हैं। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय में मानसून बिहार पहुंच चुका है। बुधवार की दोपहर बाद से इसका असर यहां दिखना आरंभ हो जाएगा। बुधवार की दोपहर बाद अथवा 28 जून से प्री-मानसून बारिश की शुरुआत हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.