अमेठी – कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी सांसद राहुल गांधी 14 जून को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच रहे हैं। इस दौरान राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात करने के साथ ही जायस क्षेत्र के रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। अगर ईद 15 जून को पड़ती है तो हो सकता है राहुल गांधी ईद अमेठी में ही मनाएं। मिशन लोकसभा को लेकर गंभीर राहुल गांधी का दो महीने में दूसरा अमेठी का दौरा होगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में जबकि भाजपाई खेमा लगातार राहुल को घेरने के लिए बयानबाजी कर रहा है। राहुल भी अमेठी से केंद्र सरकार को करारा जवाब दे सकते हैं। उनके कार्यक्रम के अनुसार अगर 15 जून को ईद पड़ती है को राहुल गांधी अमेठी में ही ईद भी मनाएंगे। 14 और 15 जून के अमेठी प्रवास के दौरान राहुल गांधी तमाम विकासकार्यों का जायजा लेंगे। इसके साथ कई स्थानों पर जनसभाएं भी करेंगे।
ईद के मौके पर दो दिन के अमेठी दौर पर आ रहे राहुल गांधी
