यूपी विधानसभा सत्र की कार्यवाही हुई हाईटेक

लखनऊ: यूपी विधानसभा सत्र की तैयारियां पूरी
23 मई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी पूरी सदन के अंदर हर टेबल पर लगाए गए टैबलेट
इन्हीं टैबलेट के माध्यम से विधायक पूछेंगे सवाल विधायकों को सवालों का जवाब ऑनलाइन मिलेगा और सत्र को पूरी तरह पेपरलेस होगा

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र में विधान सभा मंडप का नजारा बदला होगा। पहली बार ऐसा होगा जब विधान सभा में न सिर्फ प्रत्येक सदस्य के लिए सीट उपलब्ध होगी बल्कि हर सदस्य के नाम से सीट आवंटित होगी। इतना ही नहीं, जो मंत्री विधान परिषद के सदस्य हैं, उनके लिए भी विधान सभा मंडप में सीटें उपलब्ध होंगी।
विधानसभा की कार्यवाही में कागज का इस्तेमाल नहीं होगा बल्कि पूरी कार्यवाही आनलाइन होगी। हर सदस्य अपनी सीट के आगे मेज पर लगे टैबलेट की स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले प्रश्नों और एजेंडा आदि के आधार पर सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.