अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन पर लगा पक्षपात का आरोप,बुलानी पड़ी फोर्स

फर्रुखाबाद–माघ मेला श्री रामनगरिया के लिए पुराना पांचाल घाट पर पैंटून पुल को बनाया जाना है।उसको लेकर सड़क को चौड़ा करने के लिए 31 फुट सड़क में जो मकान दुकान बनी हुई थी उनको तोड़ा जाना था।लेकिन जिला प्रसाशन ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए देखकर स्थानीय लोग भड़क गए।

भाजपा के स्थानीय नेता ने अपने मकान को एक फुट कम तोड़ने जा रहे थे।अन्य लोगो के घरों के अंदर नापजोक करके निशान लगाए है।मामला विगड़ता देख पुलिस फोर्स मौके पर बुला लिया है। पिछले 10 वर्षों ने हर वर्ष माघ मेला शुरू होने से पहले कब्जेदारों के मकानों पर निशान लगाए जाते थे।लेकिन कभी अतिकरण नही हटाया जा सका।इस बार जब अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया तो राजनीति दबाब फिर से अधिकारियों पर हावी दिखाई दे रहा था।देखना यह होगा कि जो वर्षो पहले 42 फुट तक अतिक्रमण हटना था वह अव केवल 31 फुट नापा गया उसके बाबजूद किसी का 30 फुट तो किसी का 28 फुट तक ही नापा गया।

जिला प्रसाशन के लिए पुराना पांचाल घाट का अतिक्रमण चुनौती बनता चला जा रहा है।क्योकि जनता प्रसाशन पर पक्षपात करने का आरोप लगाकर मकान नही तोड़ने दे रहे थे।उनकी मांग थी जितने वही अतिक्रमण हटबा रहे नायव तहसीलदार पवन गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार का पक्षपात नही किया जा रहा है।हमारे लेखपालों ने जिलाधिकारी के आदेश पर नापजोक कर निशान पहले ही लगा दिए थे।उतना ही हिस्सा तोड़ा जा रहा है।किसी राजनीतिक दबाव में पक्षपात नही किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.