प्रतापगढ़ःठंड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा ने तोड़ दम

प्रतापगढ़ । जिले के कुंडा कोतवाली के ताजपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कक्षा 8आठ में पढ़ने वाली चौदह वर्षीय छात्रा शालू की ठंढ़ के चलते मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शालू अस्थमा से पीड़ित थी जिसके चलते छुट्टी लेकर अपने घर गई थी लेकिन क्रिसमस के त्योहार के चलते दो दिन पहले ही यानी रविवार की शाम को स्कूल वापस आ गई। सुबह उसकी मौत हो गई। आननफानन में उसे सीएचसी कुंडा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना उच्चाधिकारियो को दी गई तो बीएसए भी मौके पर पहुच गए और हकीकत खंगालने की कोशिस की। बता दे कि जिले के कस्तूरबा विद्यालय पूरी तरह खस्ताहाल है। कमोवेश ऐसी ही स्थित में है यह विद्यालय इस विद्यालय के जिस कमरे में छात्राएं इस भीषण ठंढ़ में रात गुजारने को मजबूर है उसमें लगे हुए ज्यादातर खिड़कियों के शीशे टूटे है जिन्हें ठंड़ से बचाने के लिए हल्के पर्दे लगाए गए है कुछ खिड़कियों के शीशे सही सलामत है तो वो बन्द ही नही होती जो इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है।

मृतक छात्रा का पिता जहा बेटी की मौत से स्तब्ध है कुछ बोलने की स्थिति में नही है। इस बाबत हमने बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी हकीकत जानने की कोशिश की तो वो मातहतों का सीधे बचाव करते नजर आए और दावा किया कि बच्ची की मौत अस्थमा की बीमारी के चलते हुई है जबकि अभी पोस्टमार्टम भी नही हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.