कानपुर में बिजली विभाग की नई पहल,हर गाँव के एक युवा को मिलेगा रोजगार

कानपुर–केंद्र सरकार जहां अपनी सौभाग्य योजना को लेकर जन-जन तक इसका लाभ पहुचाना चाहती है। वही उत्तर प्रदेश सरकार भी इस योजना का लाभ लोगो तक पहुचने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है।

सौभाग्य योजना के तहत मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बिजली विभाग के अधिकारी योजना को सफल बनाने के लिए तरह तरह की कवायद कर रहे है।योजना के तहत उन गाँवो तक बिजली तो पहुंचा ही रही है जहां आजादी के बाद से बिजली नही गयी थी साथ ही अब उन गाँवो के लोगो को बिजली के बिल के बिल के भुगतान और अन्य बिजली की समस्याओं से निदान के लिए एक और कदम उठाया है ।

अब कानपुर मंडल के जिलों में इसके लिए विजली विभाग नई पहल शुरू कर रहा है ।जिससे हर गाँव के एक बेरोजगार युवा को रोजगार भी मिलेगा ।दाक्षिणाचाल विद्युत वितरण खंड के मुख्य अभियंता एसके गुप्ता ने बताया कि अब बिजली के बिल जमा करने के लिए हर गाँव मे एक जनसेवा केंद्र खुलेगा जहां ग्रामीण उपभोक्ता निशुल्क बिजली का बिल जमा कर सकेंगे।साथ ही जो उपभोक्ता एक साथ बिल का भुगतान नही कर पा रहे है उनके लिए किस्तों में भुगतान करने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बिजली के बिल जमा करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ये बिल जमा करने का प्रावधान हम पहले ही कर चुके है ,पर अब हर गाँव के एक युवा को हमारे द्वारा ट्रॉनिग देकर उसे ट्रेंड किया जाएगा और वो गाव के कनेसक्शनो का बिल जमा कर सकेंगे ,जिसका कमीशन भी उन्हें मिलेगा ।ऐसे में गाव के एक युवक को रोजगार भी मिलेगा और ग्रामीणों को भुगतना के लिए भटकना भी नही पड़ेगा । डी वी वी एन लिमटेड के एस के गुप्ता ने इसके लिए कानपूर क्षेत्र के अधिकारियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें सभी जेई को निर्देशित करते हुवे कहा की हर गावो में इस सुविधा को पहुचाया जय और इस लागु कराया जाए जिससे दूर दराज से आने वाले उपभोक्ताओ को लाभ मिल सके और अपने ही नजदीकी सेंटर में अपनी समस्या का हल करा सके और बिल भी जमा कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.