लखनऊ– उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हुए हजारों अभ्यर्थी सोमवार को राजधानी लखनऊ के पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र न दिए जाने से नाराज होकर हजारों की संख्या में कार्यालय के सामने एकत्र होकर नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज भी किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी नियुक्ति की मांग को लेकर कई अभ्यर्थी प्रदर्शन कर चुके हैं।जनता सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग में शामिल होने की मंशा रखने वाले पुलिस अभ्यर्थी आज राजधानी लखनऊ में धरने पर बैठ प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2013 और 2018 के पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हजारों अभ्यर्थियों का गुस्सा सरकार के खिलाफ फूटा है।
हजारों की संख्या में पुलिस परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी लखनऊ के पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यलय पर एकत्र हुए हैं और अपनी नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे हैं। बता दें कि अभ्यार्थियों को अब तक परीक्षा पास करने के बाद भी विभाग ने नियुक्ति नहीं की है। काफी समय से अपनी नियुक्ति के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
हजारों की तादात में पुलिस भर्त्ती बोर्ड कार्यालय के बाहर मौजूद पुलिस अभ्यर्थियों पर नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मी भी मुस्तैद हैं। वहीं इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों के आक्रोशित होने पर पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज भी किया।