राजधानी लखनऊ निगोहाँ क्षेत्र के रामदासपुर गांव मे संदिग्ध परिस्थितियो मे दो लोगो ने देर शाम खाया जहर जिसमे एक की हालत नाजुक ट्रमा मे एडमिट जानकारी के अनुसार निगोहाँ के रामदास पुर गांव के रहने वाले रजनीश पांडेय ने देर शाम जहर खा कर अपनी जान देने की कोशिश की जहर किन परिस्थिति मे खाया इस की जानकारी नही हो सकी जिसका इलाज ट्रमा सेंटर मे चल रहा है वहीं दुसरी घटना उसी गांव की है जहाँ होरी लाल पुत्र छेदा लाल ने भी जहर खा कर जान देने की कोशिश की बताया जा रहा है की होरी लाल के परिवारिक जिवन मे कुछ अच्छा नही चल रहा है जिससे तंग आ कर एैसा खौफनाक कदम उठाया है फिर हाल होरी लाल की हालत मे सुधार बताया जा रहा है जिसका सीएचसी मे इलाज चल रहा था
एक ही गांव के दो लोगों ने खाया जहर हालत नाजुक
