पीएम मोदी की रैली शामिल होने जा रही बस पलटी, 35 छात्र घायल

धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के लंज में कंप्यूटर सेंटर के छात्रों से भरी बस पलट गई। एकलव्य कंप्यूटर सेंटर के ये छात्र पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए धर्मशाला जा रहे थे। करीब 35 छात्र घायल बताए जा रहे हैं।

मौके पर कोई सुविधा न होने के कारण जमीन पर लेटाकर ही छात्रों को प्राथमिक उपचार दिया गया। लंज सीएचसी में घायलों का इलाज चल रहा है। सभी घायलों की आयु 20 से 24 साल के बीच की बताई जा रही है।पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि 27 दिसंबर, 2017 को ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने 11 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की थी. उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है. धर्मशाला और कांगड़ा में होने वाली पैराग्लाइडिंग पर भी रोक लगा दी गई है. 68 विधानसभा सीटों के हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.