विधानपरिषद में आज पारित होगा अनुपूरक बजट,विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सीएम के सांप-नेवले के बयान पर विपक्ष का हंगामा,
विपक्ष काली पट्टी बांधकर आज सदन की कार्यवाही में ले रहा है भाग।
प्रश्नकाल में विपक्ष सीएम द्वारा साँप शब्द का प्रयोग किये जाने को लेकर विपक्ष कर रहा है अपना विरोध।आज आरक्षण और गन्ना किसानों की समस्या को लेकर नियम 56 के तहत होगी चर्चा।
विधानसभा में निजी स्कूलों की फीस पर लगाम के लिए पारित होगा विधेयक, स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) विधेयक 2018 होगा पारित, लोकतंत्र सेनानी सम्मान (संशोधन) विधेयक भी किया जाएगा पारित ।
मानसून-सत्र का पांचवां दिन आज 11 बजे से शुरू हुई दोनों सदनों की कार्यवाही
