2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की तैयारियां शुरू

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की तैयारियां अभी से चल रही हैं। विपक्ष की ओर से चेहरे के रूप में कई बड़े नाम अभी तक खुद को पेश कर चुके हैं। इनमें ममता बनर्जी का नाम सबसे अधिक सुर्खियों में है, लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी अब इसी दौड़ में शामिल होते नजर आ रहे हैं,

क्योंकि के चंद्रशेखर 10 दिन के अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं, जहां वो उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलने वाले हैं। शनिवार को उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की।
अखिलेश के साथ के चंद्रशेखर राव ने देश से जुड़े तमाम अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि राव और अखिलेश के बीच महंगाई और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।

अखिलेश यादव से मिलने के बाद के चंद्रशेकर राव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। केजरीवाल से मुलाकात के दौरान मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि केसीआर मोती बाग के एक स्कूल में भी पहुंचे। बता दें कि केसीआर और केजरीवाल के बीच अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.