बुलंदशहर में गोवंश मिलने पर बवाल , इंस्‍पेक्‍टर समेत 2 की मौत

बुलंदशहर– उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोवंश मिलने की सूचना पर लोगों ने जमकर हंगामा काटा। हिंदूवादी संगठन गोवंश मिलने की सूचना पर सड़क पर उतार आये और हंगामा करने लगे। 

गुस्साए लोगों ने स्याना के चिंगरावठी चौराहे को जाम कर दिया। गोवंश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान हंगामा करते हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी। जिसमें स्याना कोतवाली के इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई। हंगामे के बाद मौके पर पीएसी भी तैनात कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि स्याना के एक गांव के खेत में गोवंश मिलने के विरोध में लोगों ने जाम लगाया था। इसको लेकर पुलिस और भीड़ में संघर्ष हो गया। पुलिस ने गोहत्‍या के शक में प्रदर्शन कर रहे हजारों लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चला दी। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद भीड़ आग बबूला हो गई और उसने चौकी पर हमला कर दिया। जख्मी युवक की मेरठ में इलाज के दौरान मौत हो गई है। 

भीड़ ने चौकी के अंदर जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक वैन और कई वाहनों को आग लगा दी। इसी दौरान भीड़ की ओर से जमकर पथराव किया गया। इसी बीच किसी ने फायरिंग कर दी जिसमें पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दिवंगत इंस्पेक्टर एटा जिले के रहने वाले थे। भीड़ की फायरिंग में इंस्पेक्टर के हमराह सिपाही को भी गोली लगी है। घायल सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.