दिल्ली सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिजर्व बैंक बोर्ड की सोमवार को होने वाली बैठक में वार्निश पेंट चढ़ा हुई सौ रुपए के नोट जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है, अभी आप सौ रुपए (100 रुपये) के इस नए नोट को पाकर खुश हो रहे हैं होंगे औऱ संभालकर रखने का मन करता होगा लेकिन जल्द ही एक और नया नोट सौ रुपए का आपके पास पहुंचने वाला है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को होने वाली रिजर्व बैंक बोर्ड की बैठक में वार्निश पेंट चढ़ा हुई सौ रुपए के नोट जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है, अगर रिजर्व बैंक बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो शुरू में इसे ट्रायल के तौर पर बाजार में लाया जाएगा. खास बात ये होगी कि उस नए नोट को ज्यादा संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि वो नया नोट ना तो जल्दी कटेगा फटेगा, और ना ही पानी में जल्द गलेगा. क्योंकि इसपर वार्निश पेंट चढ़ा होगा जी हां, वही वार्निश पेंट जो हम लकड़ी या लोहे के पेंट करते वक्त इस्तेमाल करते हैं.
न कटेगा.न फटेगा 100 रुपये का नया नोट, सोमवार को होगा ऐलान
