आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकरताओं का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने रोकी कई ट्रेने

अनुसूचित जाति की तरह आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी आगरा समेत आसपास के अन्य जिलों में आरक्षण की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर ट्रेन रोक दी, आगरा के फतेहाबाद में पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया, फिरोजाबाद में न्यू दिल्ली-अरुणांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी को रोक देने के कारण कई ट्रेने प्रभावित हो गई। सैकड़ों की संख्या में ट्रेन को रोकने के लिये पहुंचे निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आरक्षण की मांग की। वहीं, ट्रेन रोके जाने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नंदानगर रेलवे क्रांसिंग के पास ट्रेन रोकने की कोशिश में लगे निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने हवा में लाठियां भांजी। पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें अनुसूचित जाति के तहत मिलने वाले आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता है। इस मुद्दे पर कई बार प्रदर्शन किया गया, लेकिन केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमारी मांग को दरकिनार कर दिया। ऐसे में प्रदर्शन के सिवाय समाज के लोगों के पास कोई चारा नहीं रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.