दिल्ली-यूपी में 16 जगहों पर NIA का छापा, ISIS के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा

दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली की 16 जगहों पर छापेमारी की है। माना जा रहा है कि ये जगह आतंकी संगठन आईएसआईएस के नए मॉडयूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ से जुड़े हैं।मीडियां रिपोर्ट के मुताबिक ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश में जुटे थे। सभी 16 ठिकानों पर जांच अभी जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश के बहराइच में गोल्फर ज्योती रंधावा को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 22 राइफल बरामद हुई हैं।

मुरादाबाद से आतंकवादी गतिविधियों को देख दिल्ली की स्पेशल सेल और एटीएस ने छापेमारी शुरू की। अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर इम्मा गांव में रात तीन बजे छापेमारी की गई। इस दौरान एटीएस स्थानीय पुलिस के फोन जब्त कर लिए गए। अभी तक यहां कुल सात इलाकों में छापेमारी की गई है।

खबर यह भी है कि भारी मात्रा में तमंचा और विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए हैं। बता दें कि बीते सात घंटों से स्पेशल सेल और एटीएस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.