नई दिल्ली – हरियाणा के रेवाड़ी में बोर्ड टॉपर से गैंगरेप मामले में राज्य प्रशासन के साथ-साथ पुलिस महकमा भी ऐक्शन में आ गया है। पुलिस ने 3 आरोपियों की पहचान कर ली है और अगले कुछ घंटों में गिरफ्तारियों का दावा भी किया है। पुलिस ने तीनों मुख्य आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। केस की जांच में जुटी एसआईटी पहले ही आरोपियों से जुड़ा सुराग देने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान कर चुकी है।
रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामले से जुड़ी नई जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्य आरोपी सेना का जवान है, जिसकी पोस्टिंग राजस्थान में है। उसका नाम पंकज फौजी बताया जा रहा है, जो फिलहाल छुट्टी पर था।
मामले पर हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है और शाम तक कुछ कामयाबी मिल सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘केस रजिस्टर कर लिया गया है। 3 आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है। इनमें से एक आर्मी में कार्यरत है। हम उसके खिलाफ वॉरंट जारी कर रहे हैं
बोर्ड टॉपर से गैंगरेप ऐक्शन में पुलिस, 3 आरोपियों की हुई पहचान, सेना का जवान भी था शामिल
