महापुरुषों की मूर्तियों को तोड़े जाने की आग अब हनुमान तक पहुंची

महापुरुषों की मूर्तियों को तोड़े जाने की आग अब हनुमान तक पहुंची

बलिया, त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल,और उत्तर प्रदेश में महापुरुषों की मूर्तियां तोड़े जाने का सिलसिला थमा भी नही था कि मूर्तीयों को तोड़े जाने की आग देवी देवताओं तक पहुँच गयी है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खरूआव गाँव तक में बुधवार को हनुमानजी की एक प्रतिमा को शरारती तत्वों ने तोड़ दियाऔर उसके ऊपर एक हाथ से लिखा हुआ पोस्टर चिपका दिया कि बंदर की पूजा बंद करो। पुलिस इस घटना को महज कुछ शरारती तत्वों द्वारा की गयी घटना ही मान रही है।

खरुआंव गांव में दो दशक पहले सुरेश सिंह के खेत मे विद्युत स्पर्शाघात से एक बंदर की मौत हो गयी थी । ग्रामीणों ने खेत मे ही बन्दर का अंतिम संस्कार करके हनुमानजी जी की प्रतिमा की स्थापना किया था। गाँव वालों का इस प्रतिमा पर गहरी आस्था है और मूर्ति के साथ की गयी छेड छाड़ से नाराजगी भी। इस मामले में ग्राम प्रधान दुष्यंत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.