मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने 10 दिन पहले ही यूपी एसटीएफ इंस्पेक्टर समेत कई लोगों पर लगाया था पति की हत्या करने का आरोप

लखनऊ – डॉन मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह करीब 10 दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बयान दिया था कि उनके पति मुन्ना बजरंगी झांसी जेल में बंद हैं और गंभीर रूप से कई बीमारियों के चलते अस्वस्थ हैं। एम्स के डॉक्टरों ने भी जांच के बाद कहीं भी आने जाने पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन झांसी पुलिस के कुछ अफसर और एसटीएफ में इंस्पेक्टर घनश्याम कुछ बड़े अफसरों के इशारे पर मुन्ना बजरंगी की हत्या की साजिश रच रहे हैं।

सीमा सिंह ने आरोप लगाया था कि बीती 9 मार्च 2018 को यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर घनश्याम यादव झांसी जेल में जाकर एक अन्य कैदी कमलेश से मिले और उनके पति को खाने में जहर देकर जान से मारने की कोशिश की। यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर घनश्याम यादव के झांसी जेल जाने की शिकायत परिवार ने वाराणसी कोर्ट में की, जिसकी जांच में मिले सीसीटीवी फुटेज से इस बात की तस्दीक हुई एसटीएफ इंस्पेक्टर घनश्याम यादव झांसी जेल में कमलेश से मिला था।

मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, जेल से बाहर निकालकर मेरे पति का फर्जी एनकांउटर करना चाहती है पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published.