स्विस बैंकों में 50 फीसदी बढ़ा भारतीयों का धन, कालाधन के मामले में विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा

दिल्ली – विदेशों में जमा काला धन लाने वाले मुद्दे को लेकर केन्द्र में आई भाजपा सरकार के दावों की हवा तब निकल गई जब स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) की रिपोर्ट की रिपोर्ट में ये पता चला कि 2017 में स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीयों का धन 50 फीसदी से बढ़कर करीब 7000 करोड़ रुपये हो गया। भारतीयों द्वारा सीधे तौर पर स्विस बैंकों में जमा किया धन 99.9 करोड़ स्विस फ्रैंक (करीब 6,900 करोड़) और फंड मैनेजरों के जरिये जमा धन 1.62 करोड़ स्विस फ्रैंक (करीब 112 करोड़ रुपये) हो गया है। केंद्र के काले धन के खिलाफ चलाए अभियान के बावजूद स्विस बैंकों में भारतीयों के धन में बढ़ोतरी परेशान करने वाली है। ग्राहकों की सूचना बेहद गोपनीय रहने के कारण दुनिया भर के लोग अपना काला धन स्विस बैंकों में रखते रहे हैं।

हालांकि इससे पहले के तीन सालों में यहां के बैंकों में भारतीयों के जमा धन में लगातार गिरावट आई थी। ऐसे में यह बात हैरान करने वाली है कि एक तरफ भारत सरकार विदेशों में कालाधन रखने वालों के खिलाफ अभियान जारी किए हुए तो दूसरी तरफ अपनी बैंकिंग गोपनीयता के लिए पहचान बनाने वाले इस देश में भारतीयों के जमाधन में जबरदस्त तरीके की बढ़ोतरी हैरान करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.