आमजनमानस की आम समस्याओं से विधायक ने नगर आयुक्त को कराया अवगत

कानपुर – महानगर में समस्याओं से परेशान आम नागरिकों की कोई सुनने वाला नहीं है, रमजान का पाक महीना चल रहा है ऐसे में नगर निगम ने शहर में न तो साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त कराई और न ही बिजली विभाग ने लाईट की व्यवस्था ठीक की, वहीं शहर में पेयजल की गंभीर समस्या बनी है। इन तमाम असुविधाओं को देखते हुए आर्यनगर से विधायक अमिताभ बाजपेई ईद के मौके पर नगर निगम अनदेखी से हो रही असुविधाओं से हो रही समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मुलाकात कर जनता को हो रही असुविधाओं से अवगत कराया। विधायक अमिताभ बाजपेई ने नगर आयुक्त को एक लम्बी लिस्ट बनाकर दी जिससे आम जनमानस परेशान है।

विधायक अमिताभ बाजपेई ने इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा साथ ही नगर आयुक्त से मांग की लोगों को हो रही दिक्कतों का जल्द निदान कराया जाए।

1- नई एल.ई.डी. लाईट लगना पूर्णतया बंद हो रखा है

2- पेयजल की गम्भीर समस्या इस भीषण गर्मी में कानपुर नगर की जनता झेल रही है

3- नाला सफाई भी नाममात्र की हो रही है। जबकि बरसात आने वाली है

4-पूरे रमजान महीने मुस्लिम क्षेत्रों में कूड़ा नहीं उठा

5- आवारा पशुओं से कानपुर नगर की जनता को जानमाल का सदैव खतरा है

6- पर्यावरण सुधार हेतु उद्यानों को विकसित करने का कार्य करें

आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा साथ ही नगर आयुक्त से मांग की लोगों को हो रही दिक्कतों का जल्द निदान कराया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.