चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

लखनऊ।  गोसाईगंज के खुर्दही बाजार स्थित मैक्स केयर अस्पताल पर कांस्टीट्यूशनल कॉउंसिल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ो मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई। चिकित्सा शिविर के आयोजक डॉ0 फारुख ने बताया कि बदलते मौसम को देखते हुए सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर सर्दी जुखाम से पीड़ित आये। इसके साथ ही चिकित्सा शिविर में दांतो का इलाज, आँखो का इलाज माहिल रोगियों के लिए महिला चिकित्स तथा बच्चो के इलाज के लिए बाल रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे। इस दौरान लगभग 205 मरीजों ने अपना इलाज करवाकर मुफ्त दवा ली।


वहीं गोसाईगंज में आयुर्वेद चिकित्सालय पर योग वेलनेस ट्रस्ट द्वारा एक दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया प्रथम चिकित्सा शिविर में 20 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें आयुर्वेदिक औषधियों से युक्त उपचार दिया गया प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में मरीजों के कमर दर्द गठिया बाई सर दर्द रीढ़ की हड्डी का दर्द सहित तमाम प्रकार के रोगों का इलाज किया गया।


शिविर में संतोष कुमार गुप्ता, डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता डॉक्टर पूनम शर्मा एवं दशरथ, राम प्रकाश वर्मा, मोहित जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.