मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी द्वारा दी गई रोजा इफ्तार पार्टी के बाद विवाद, विश्व हिन्दू दल ने किया प्रदर्शन

लखनऊ – राजधानी के अति प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर की तरफ से गोमती तट पर हुए ऐतिहासिक रोजा इफ्तार पार्टी का अब विरोध शुरू हो गया। विश्व हिंदू दल ने किया मंदिर की महन्त दिव्या गिरी द्वारा दिए गए रोजा इफ्तार पार्टी का विरोध किया साथ ही महंत दिव्या गिरी मुर्दाबाद के नारे लगाए भी लगाए।

दरअसल हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने पहली बार रोजा इफ्तार का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोगों ने शिरकत की थी। मनकामेश्वर मठ के आरती स्थल पर हुए रोज़ा इफ्तार के आयोजन में तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी रोज़ा इफ्तार किया साथ ही मुस्लिम समुदाय ने रोज़ा खोल कर आरती स्थल पर नमाज़ भी अदा की थी। इसी बात से नाराज विश्व हिंदू दल के कार्यकर्ताओं ने कल रोजा इफ्तार की जगह की शुद्धिकरण करने की ठानी। जिसकी शिकायत पहले ही पुलिस को मंदिर प्रशासन की तरफ से मिल गई थी। हसनगंज कोतवाली पुलिस ने विश्व हिंदू दल के कार्यकर्ताओं को उपवन घाट का शुद्धिकरण करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हसनगंज कोतवाली में मंदिर में सेवादारों की ओर से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तहरीर दी गयी जिसपर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.