‘बटवारे में जो बुजुर्ग का हाल होता है वही हाल मुलायम का है’- महेंद्रनाथ पांडे

श्रावस्ती-– कमल संदेश पदयात्रा के समापन पर श्रावस्ती पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने राफेल मामले में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने करारा तमाचा मारा है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

लोगों को संबोधित करते हुऐ उन्होंने सपा व बसपा प्रमुख मायावती पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि दलित के नाम पर राजनीति करने वाली मायावती 86- 87 में स्कूल की टीचर थी लेकिन कोई नेता इतना इनकम टैक्स नही देता है। जितना वो देती हैं । मायावती 6 करोड़ 46 लाख प्रति वर्ष इनकम टैक्स देती है वो इसलिये है क्योंकि उन्होंने दलितों के नाम पर टिकट देकर उसका पैसा लेने की फैक्ट्री खोल रक्खी है ।

वही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बारे में चर्चा करने का कोई मतलब नही। ये जमीन से कटी है इसका कोई वजूद नही है । जिलो के कार्यालय में एक दो दुपट्टा धारी कांग्रेसी मिल जाएंगे ये जमीन पर कही नही है।

सपा पर हमला बोलते हुए कहा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक संपत्ति है  ।उसके बटवारे की लड़ाई है। बटवारे में जो बुजुर्ग का हाल होता है वही हाल मुलायम का है। कहीं एक हाथ पकड़ कर अखिलेश ले जाता है तो उधर चले जाते हैं और कही दूसरी और बहू अपर्णा पकड़ लेती है तो शिवपाल की तरफ हो जाते है । ये पारिवारिक ड्रामा है। अखिलेश जब सरकार में आये थे तो यूपी की भलाई की भलाई व लोहिया के नाम पर आये थे । लोहिया हमेशा विदेशी सामानों का बहिष्कार करते थे लेकिन उनके पार्टी के नेता का मोह इटली की टोटी से इतना था कि बंगला खाली करते समय टोटी भी उखाड़ ले गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.