लखनऊ – यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अकबर को नहीं बल्कि महाराणा प्रताप को महान बताया है। लखनऊ में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अतीत से भटका समाज कभी अपने उज्जवल भविष्य का आधार नहीं रख सकता, अकबर सिर्फ यही चाहता था कि महाराणा प्रताप उनको एक बार बादशाह मान लें, उस दौर के कई लोगों ने अपने स्वाभिमान को गिरवी रखकर ऐसा कर भी लिया साथ ही महाराणा को भी मनवाने की कोशिश की, लेकिन स्वधर्म और स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप ने कहा कि एक विदेशी, विधर्मी और तुर्क को मैं जीते-जी बादशाह नहीं मान सकता हूं। महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान, सम्मान को अपने छोटे से राज्य के साथ जीवित रखा, यही कारण है कि आज 500 साल बाद भी लोग महाराणा प्रताप को याद कर रहे हैं।
अपने स्वाभिमान के साथ समझौता न करने वाले महाराणा प्रताप महान थे न कि अकबर – मुख्यमंत्री
