यूपी पुलिस का खौफ़नाख चेहरा, ऑटो चालक के सीने पर पैर रखकर की बेहरमी से, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लखनऊ – यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार रात यूपी पुलिस का अमानवीय और खौफनाख चेहरा देखने को मिला। प्रदेश में यूपी पुलिस का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसको देखकर सभी ने यूपी पुलिस के इस चेहरे की कड़ी निंदा की। बता दें कि राजधानी लखनऊ में एक सिपाही ने बीच सड़क पर एक ऑटो चालक की बेहरहमी से पिटाई कर दी और बाद में उसके गले पर पैर रखकर उसे मार डालने की धमकी दे डाली। इस पूरे वाक्ये का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद हर जगह यूपी पुलिस की इस करतूत की जमकर विरोध करते हुए पुलिस के इस सिपाही पर कार्रवाई की बात कही। वहीं मामला मीडिया में आने के लखनऊ एसएसपी ने आनन-फानन में घटना की जांच अलीगंज सीओ को सौपते हुए मामले की रिपोर्ट मांगी है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 22 अगस्त की रात जानकीपुरम इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे का है, जहां ऑटो की टक्कर से किसी को चोट लग गई थी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मियों ने ऑटो चालक की पहले जमकर पिटाई करते हुए सीने पर पैर तक रख दिया। वहीं ऑटो चालक पुलिस कर्मियों के आगे गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी उसकी बीच सड़क पर लात-घूंसे से पिटाई करते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों की पहचान हो गई है, पुलिस के अधिकारी पूछताछ में जुटे है, सीओ अलीगंज की जांच रिपोर्ट के बाद इन पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.