डायल 100 में तैनात दारोगा ने खुद की गोली मारकर की आत्महत्या

लखनऊ – राजधानी में सुबह डायल 100 में तैनात तैनात दारोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक नाली बंदूक और खोखा बरामद किया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है गोली चलने की तेज आवाज हुई तो आसपास के लोग कमरे की तरफ भागे, कमरे में पहुंचकर देखा तो खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आत्महत्या करने के कारणों के बारे में पता कर रही जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। दारोगा की मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक दारोगा हरदोई जिले में डॉयल 100 में तैनात था और वह आलमबाग के लोको टोल टैक्स के पास सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक दारोगा राजरतन वर्मा के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बेटियां हैं, पुलिस दारोगा ने आत्महत्या की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.