लखनऊ मेट्रो का हुआ उद्घाटन

लखनऊ– लखनऊ मेट्रो के पूरे नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर पर संचालन शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हो गया। एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच दौड़ी मेट्रो में लोगों ने उत्साह के साथ सफर की शुरुआत की।

इसका उद्घाटन शुक्रवार को हो गया था लेकिन वीवीआईपी मूवमेंट के कारण एक दिन बाद लोगों के लिए इसे खोला गया। गौरतलब है कि लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसका काम रेकॉर्ड समय में पूरा किया है। तय योजना के मुताबिक, कॉरिडोर का काम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक पूरा करना था, लेकिन एलएमआरसी ने बेहतर योजना और टाइम मैनेजमेंट के साथ काम करते हुए 8 मार्च को ही इसका उद्‌घाटन करवा दिया। वीआईपी यात्रियों को लेकर जाने वाली मेट्रो की बागडोर महिला पायलट के हाथों में थी। मेट्रो अफसरों के मुताबिक हरी झंडी दिखाए जाने के बाद वीआईपी समेत चुनिंदा यात्रियों को लेकर जा रही मेट्रो ट्रेन को नीतू गुप्ता चला रही थीं।

उद्‌घाटन समारोह के दौरान अचानक एक गार्ड मेट्रो के आगे पटरियों पर गिर पड़ा। दूसरे सिक्यॉरिटी गार्ड और कर्मचारियों ने पटरियों पर कूदकर उसे उठाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। यही नहीं, समारोह के दौरान सुरक्षा मानकों में भी चूक नजर आई। समारोह स्थल पर बैरिकेडिंग न होने के कारण काफी लोग प्लेटफॉर्म पर पीली पट्टी से आगे बढ़कर ट्रैक के पास तक चले गए थे। भीड़ संभालने में गार्डों के पसीने छूट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.