लखनऊ – रविवार को गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल के डॉ. कफील के भाई काशिफ पर हुए जानलेवा हमले की बसपा सुप्रीमो मायावती ने कठोर निंदा की है साथ ही इलाहाबाद में वकील रवि तिवारी की हत्या पर भी उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश बदहाल कानून व्यवस्था इस बात का प्रमाण है कि यूपी में अब जंगलराज आ गया है। मायावती ने योगी सरकार को नसीहत देते हुए जनसुरक्षा, जनहित और जनकल्याण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बसपा सुप्रीमों ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार की अकर्मण्यता व इनके मंत्रियों की केवल बड़ी-बड़ी बयानबाजी और जुमलेबाजी का ही प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश में आज हर तरफ अव्यवस्था, अराजकता व हिंसा का राज व्याप्त है। मायावती ने कहा मुख्यमंत्री बस सख्त कार्रवाई की बात करते हैं करते नहीं उनकी ये चेतावनी अब बेमानी साबित हो रही है यही वजह है कि आम लोगों का जीना अब दूभर हो ता जा रहा है प्रदेश में जंगलराज आ गया है।
कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री की चेतावनी अब बेमानी लगती है – मायावती
