जलौली माल मलिहाबाद राजधानी लखनऊ के माल थाना के जलौली गाँव में मिला बारासिंघा.
गांव के ही युवा सपा नेता पंकज सिंह ने बाराहसिंघा को दौड़ा रहे कुत्तों से बचाकर उसको सुरक्षित स्थान पर लाकर रखा और अपनी बाग़ लाकर घर पर रखा ही बल्कि वो खून से लथ पथ था और काफ़ी चोट भी थी पट्टी मलहम भी करवाया सपा नेता पंकज सिहँ ने वन विभाग को बारहसिंघा मिलने की दी सूचना।
मलिहाबाद तहसील के माल थाना क्षेत्र में भारतीय सेना के राजकीय कटियारा फार्म में भयानक जंगल हैं।और वह सेना के कब्जे में है ।
और वहीं जंगल में घूमते हुए अचानक से कहीं बारासिंघा आ पहुंचा और गाँव की तरफ आने पर उसे जंगली कुत्ते दौडा रहे थे।तभी युवा नेता व सपा नेता पंकज सिहँ ने बारासिंघा को सकुशल बचाया और वन विभाग अवध रेंज को सकुशल सौप भी दिया
अपने साथियों से बिछडा बारासिंघा माल के जलौली पहुंचा
