आखिर क्या चाहती है लखनऊ पुलिस,

लखनऊ महोत्सव में खुद पुलिस नें करवायी स्टंटबाजी,  युवाओ में दिया स्टंटबाजी का संदेश

लखनऊ प्रदेश की योगी सरकार जहां एक ओर स्टंटबाजो की स्टंटबाजी पर  रोक लगाने का दम भरने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर योगी सरकार की पुलिस खुद इन कोशिशो पर पानी फेरती नजर आ रही है।  इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला लखनऊ महोत्सव में जहां पुलिस खुंद स्टंटबाजो को स्टंटबाजी करवाती दिखी।

लखनऊ महोत्सव देखने आये लोग उस समय सकते में आ गये जब महोत्सव देखने आये लोगो को पुलिस नें तितर बितर करना शुरु कर दिया पहले तो लोगो ने सोचा किसी वीआईपी का आगमन हुआ है इसलिए दर्शक  साईड में खडे हो गये लेकिन उस समय दर्शक सकते में आ गये जब इलाहाबाद से आये एक स्टंटबाज नें बाईक से स्केटिंग व स्टंटबाजी करना शुरु कर दिया। युवक द्वारा यह बाईक द्वारा स्केटिंग स्टंटबाजी लगभग 10 मिनट तक चलती रही और पुलिस चारो ओर खडी होकर लोगो युवक को एक वीआईपी की भांति सुरक्षा ही नही प्रदान करती रही बल्कि उसका उस्साह भी बढाती रही।

लखनऊ महोत्सव में महोत्सव पुलिस द्वारा उठाये गये इस  कदम नें  सिर्फ योगी सरकार की कोशिशों पर सवालिया निशान छोडा बल्कि उन युवको में स्टंटबाजी करने का शौक पैदा कर दिया जिसपर योगी सरकार नें लगाम लगा कर रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.