नवीन फल सब्जी मंडी में गंदगी का अम्बार

 

लखनऊ।काकोरी के दुबग्गा हरदोई रोड स्थित नवीन फ़ल सब्जी मंडी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगें हुए है।सीवर लाइन के ढक्कन खुले पड़े हुए हैं जिससे आए दिन मण्डी में आने वाले किसान गिर कर चोटिल हो चुके हैं।बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं।बिजली कटौती रोजाना 2- 4 घण्टे होने से किसानों व आढ़तियों को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।आढतियों की शिकायत के बाद भी मण्डी समिति के सचिव ने आढतियों की शिकायत को अन्देखी कर रहे है।

 

दुबग्गा की नवीन फ़ल सब्जी मण्डी में चारों ओर बदहाली व जगह जगह पर कूड़े के ढेर लगें हुए। मण्डी में सफ़ाई कर्मियों द्वारा कूड़े के ढेरों की साफ सफाई न होने के कारण मण्डी आने वाले किसान व आढतियों को काफ़ी दिक्कत हो रही हैं।मण्डी में सवीर चोक होने से जलनिकासी की समस्या बनी हुई हैं।सीवर के ढक्कन नही होने से रोजाना कोई न कोई मवेशी गिरकर ज़ख्मी होकर दम तोड़ देता है।मण्डी के आढ़ती मयंक उर्फ लाला यादव ने बताया मण्डी के अन्दर आने वाली बिजली के तार  जर्जर हालत होकर  टूटकर कभी भी गिरने से कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं।मण्डी समिति की लापरवाही के चलते मण्डी के अन्दर चारों ओर फ़ैली हुई। दुर्गन्ध से लोगों का जीवन दूभर हो गया हैं।गन्दगी होने से मण्डी में आने वाले किसानों व्यापारी,आढ़तिया  गंभीर बीमारियों के शिकार हो चुके हैं।वहीं आढतियों का आरोप है कि मण्डी समिति के सचिव अमित यादव से  शिकायत के बावजूद भी मण्डी समिति के अधिकरियो  पर इसका कोई असर दिखता नजर नही आ रहा हैं। आढ़ती अजय सिंह के मुताबिक बिजली की कटौती व जगह जगह बिजली तारों के जर्जर होने से आये दिन बिजली फाल्ट होने से बिजली विभाग के कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क के फाल्ट नही ठीक करते है।मण्डी के आढ़ती खुद ही अपनी जेबों से रुपए ख़र्च कर बिजली  फाल्ट ठीक करने के लिए देने को मजबूर हो गए हैं। वही मण्डी में पेयजल की पिछले कई महीनों से लगातार समस्या बनी हुई है। व्यापारियों को पेयजल के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।आढतियों ने  समस्याओं की शिकायत मण्डी सचिव से करने के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया हैं।जिसके कारण मण्डी के आढ़तियों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.