अखबार में छपे विज्ञापन को पढ़ युवक हुआ ठगी का शिकार

लखनऊ । पीजीआई थाना क्षेत्र के नई पुलिस लाइन के पास स्थित बंगाली खेड़ा में रहने वाला युवक  के दैनिक अखबार में घर बैठे पैसा कमाने के छपे विज्ञापन को पढ़कर लाखों रुपये गँवा बैठा । ठगे जाने का एहसास होने पर युवक ने जालसाजों से फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो ठगों ने खाता बन्द फोन भी बंद कर लिया ।

युवक ने फोन नम्बर और खाते में जमा पैसों की रसीद के आधार पर पीजीआई कोतवाली में लिखित तहरीर दी । पीड़ित की तहरीर पर मूकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।पीजीआई थाना क्षेत्र के नई पुलिस लाइन के पास स्थित बंगाली खेड़ा गांव में रहने वाला राजू नाथ पुत्र जाफर नाथ

राजू नाथ की मॉने तो 24 नवम्बर 2018 को दैनिक जागरण अखबार में घर बैठे पैसा कमाने के छपे विज्ञापन के आधार पर उसने मोबाइल संख्या 7367842172 व 9006793892 पर सम्पर्क कर जालसाजों के सम्पर्क में आ गया । जालसाजों के सब्जबाग में फंस कर उसने ठगों के द्वारा दिए गए एसबीआई के खाते में 1 लाख 22 हजार 890 रुपए जमा कर दिए जिसके बदले में ठगों ने उसे लैपटॉप और मोबाइल नम्बर मुहैया कराने की बात कही । काफी समय बीत जाने के बाद लैपटॉप व् मोबाइल फोन न मिलता देख पीड़ित ने जालसाजों पर दबाव बनाकर काम की बात करनी चाही तो जालसाजों ने पीड़ित को काम बताने के बजाय अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया ।

पीड़ित ने जब एसबीआई बैंक में जाकर खाते की जानकारी चाही तो खाता भी बन्द मिला । खुद को ठगी का शिकार होने का अहसास होने पर पीड़ित ने मोबाइल नम्बर व बैंक खाते में जमा पैसों की रसीद के आधार पर पीजीआई थाने में जाकर जालसाजों के खिलाफ लीखित तहरीर दी । पीड़ित की ताहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.