राजभवन के पास लूटऔर हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब भी खाली

राजधानी लखनऊ में हाई सिक्योरिटी जोन के आसपास सुरक्षा का घेरा और कड़ा कर दिया गया है। जबकि राजभवन कॉलोनी में कानून मंत्री के घर के बाहर सोमवार भरी दोपहरी कैश वैन के गनमैन इंद्रमोहन की गोलियां मारकर हत्या के बाद 6.44 लाख रुपये लूटने वाले बदमाश का पुलिस चौबीस घंटे बाद भी कुछ पता नहीं लगा सकी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वारदात में पुलिस की आठ टीमें लगाई हैं। पुलिस को फिलहाल ऐसा कोई भी सुराग नही मिल सका है जिससे हत्या व लूट करके भागे बदमाश का पता लगाया जा सके।

हाई सिक्योरिटी जोन में लगातार जघन्य वारदातों के बाद आखिर पुलिस अधिकारियों की नींद टूट ही गई। एसएसपी ने इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सुरक्षा के लिए तीन शिफ्ट में पुलिस की ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, सचिवालय और लोक भवन सहित अन्य अति विशिष्ट जगहों पर आठ-आठ घंटे के लिए पुलिस टीमें तैनात की जाएंगी। इस क्षेत्र की निगरानी और सुरक्षा के लिए भविष्य में और इंतजाम किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.