बीजेपी नेता ने पत्र लिखकर लखनऊ से मांगा लोकसभा टिकट

लखनऊ — उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता आईपी सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर लखनऊ से लोकसभा का टिकट मांगा है।

आपको बता दें कि वर्तमान में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं। आईपी सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि राजनाथ सिंह कहीं से भी चुनाव जीत सकते हैं, इसलिए इस बार उम्मीदवार बदला जाए। बीजेप़ी में कोई भी कार्यकर्त्ता अपने मन की बात रख सकता है। भारत में भाजपा ही एक मात्र लोकतांत्रिक पार्टी है। विपक्ष में भी एक मजबूत लोकतांत्रिक पार्टी की अभी भी कमी है।

दरअसल अपने पत्र में आईपी सिंह ने जिक्र किया है कि वह 1993-94 में लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव भी जीत चुके हैं। वह लिखते हैं, ‘हमें एक समय अंदाजा भी नहीं था कि एक दिन अटल जी पीएम बनेंगे लेकिन वह सपना साकार हुआ। 1990 से मैं राजधानी में सामाजिक कार्यों में लगा रहता हूं। अटल जी के सहयोग से माननीय कल्याण सिंह की सरकार में मुझे राज्यमंत्री भी बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.