देश के इन राज्यों में Unlock शुरू, क्या खुला और क्या नहीं, जानिए पूरी डिटेल

देश में कोरोना (Corona Virus) की स्थिति अब धीरे-धीरे सुधर रही है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले हजार के नीचे आ गए हैं. उत्तर प्रदेश में भी नए मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी के चलते राज्य सरकारें अपने स्तर पर लॉकडाउन में ढील दे रही हैं. हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया है और संक्रमण के और कम होने का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं कुछ राज्यों में लोगों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए थोड़ी ढिलाई दी गई है. आइए जानते हैं लॉकडाउन को लेकर किस राज्य में कैसे स्थिति है.

रविवार को तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन को दस दिन के लिए और बढ़ा दिया है। लॉकडाउन में मिलने वाले रोजाना छूट का समय बढ़ा दिया गया है। तेलंगाना में अब रोजाना सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक लोगों को जरूरी सामान खरीदने की छूट दी गई है। इसके चलते राज्य सरकार जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ सहित 20 शहर में अभी कोरोना कर्फ्यू को लागू रखा है। सीएम योगी ने यूपी में फिलहाल उन 20 शहरों में कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है, जहां पर 600 से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही 55 जिलों में भी नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन की शर्त के साथ पांच दिन सुबह सात से शाम के सात बजे तक बाजार खोलने की छूट दी गई है।

मध्य प्रदेश में शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। पांच फीसद से अधिक व कम संक्रमण दर वाले शहरों के लिए अलग-अलग नियम होंगे। अनलॉक में मास्क पहनने को लेकर विशेष उपाय किए गए हैं। दुकानदारों के लिए नियम होगा कि वे खुद भी मास्क पहनें और ग्राहकों को भी मास्क पहनने को कहें। बिना मास्क पहने ग्राहक को सामान देने पर दुकान सील की जा सकेगी।

जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू

वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार से अगले आदेश तक लागू करने के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की हैं। सरकार के अनुसार राज्य के सभी 20 जिलों में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। हफ्ते में सिर्फ 3 दिनों के लिए सैलून और शराब की दुकानें खुलेंगी। इसके साथ ही सरकार ने जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, सिनेमा और बार को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

हरियाणा में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन

हरियाणा सरकार ने एक बार फिर लाकडाउन बढ़ा दिया है। राज्य में अब 7 जून तक लॉकडाउन रहेगा। 

ओडिशा और सिक्किम में बढ़ाया गया लॉकडाउन

ओडिशा सरकार ने भी लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 17 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.