सपा विधायकों का विधानसभा के बाहर बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन

यूपी में गुरुवार से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जबकि बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सदन की कार्रवाई को सुचारू रूप से चलने की अपील की, खासकर उन्होंने राज्यपाल के भाषण के दौरान विपक्ष को सदन में शांत रहने की बात कही थी लेकिन आज सत्र के पहले दिन ही विपक्ष कानून व्यवस्था, फर्जी मुठभेड़, आलू, गन्ना किसानों की समस्याओं, बिजली की किल्लत व बढ़ी दरों और युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दों पर विपक्ष आक्रामक रूप से प्रदर्शन कर रहा।


विधानसभा भवन के सामने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विधानमंडल अहमद हसन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायक धरने पर बैठे हैं।
समाजवादी नेताओं का कहना है कि प्रदेश की जो कानून व्यवस्था है उसको लेकर पार्टी विरोध कर रही है। इस सरकार ने कोई भी विकास का काम नहीं किया है, फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं, आलू किसान परेशान है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।
विधानमंडल में सपा के नेता अहमद हसन ने कहा कि आज सूबे में अराजकता का माहौल है, प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.