असलहों के बल पर रास्ते मे रोककर युवक से 20 हज़ार के लिए मारपीट कर लूटपाट किया।

प्लाट बेचकर रजिस्ट्री करा कर कमीशन लेकर घर आ रहे युवक को रास्ते में रोककर उसके पास से 20 हज़ार रुपए की नगदी लूटने  लगे जिसका युवक के विरोध करने पर बदमाशों ने असलहे के बट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर घायल हो गए की पैंट की जेब में रखे रुपयों को लूटपाट कर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को  घटना की सूचना दिया।मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों मौके भाग निकले पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं हैं। राजेंद्र कुमार गौतम पुत्र कालीचरण गौतम निवासी महिपत मऊ राजेंद्र गौतम पिछले कई वर्षों से जमीन की खरीद-फरोख्त करवाने का कमीशन पर कार्य कर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं।राजेन्द्र गौतम के मुताबिक वह बुधवार सुबह वह अपने साथियों के साथ बेच गए प्लाट की रजिस्ट्री करवाने के लिए सदर तहसील गए को प्लाट का कमीशन 20 हज़ार रुपए मिले हुए को लेकर वह अपने घर जा रहे थे।शाम 7:40बजे हरदोई रोड अंधे की चौकी स्थित मछली मंडी के पास महिपत मऊ निवासी पवन यादव पुत्र राम खिलावन यादव ने राजेन्द्र को मछली मंडी के पास रोक लिया।जैसे ही राजेंद्र बाइक से रुके उसी दौरान पवन यादव के साथी आदिल खान पुत्र सलीम खान निवासी महिपत मऊ अपने आधा दर्जन साथियों के साथ   राजेंद्र कुमार गौतम को बाइक से उतारकर सड़क के पास झाड़ियों में लेकर उससे रुपयों की लूटपाट करने लगे ।जिसका राजेंद्र के विरोध करने पर बदमाशों ने असलहे के बट से लहूलुहान कर दिया। और पैंट की जेब से 20 हज़ार रुपए लेकर मौके से फरार हो गए । पास में अंधे की चौकी पर तैनात इंचार्ज धीरज कुमार को लूटपाट होने की जानकारी दी।जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती बदमाश असलहे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित राजेंद्र कुमार गौतम ने पवन यादव ,आदिल खान,सहित आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लुटपाट कर जान से मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वही इस मामले में काकोरी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.